क्या घाटसिला भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन बांट रहे थे पैसा? जाने क्या है वायरल वीडियो का असलियत
Ghatisila- झारखंड में एक Fake News तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें घाटशिला से भाजपा प्रत्याशी सह चंपई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन कुछ लोगों के बीच कागज जैसा कुछ देते दिख रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि वे नोट बाँट रहे हैं। जबकि उसी जगह के दूसरे वीडियो में यह स्पष्ट है कि वे पेपर में नास्ता (गुलगुला, आलू चॉप) दे रहे हैं।
इस वीडियो के वायरल करने वालों पर होगी कारवाई- बाबूलाल सोरेन
इस वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रत्याशी ने कहा है की बदनाम करने की कोशिश करने वाले सभी पोर्टल/ यूट्यूब चैनलों के खिलाफ फर्जी न्यूज चलाने के लिए एफआईआर करने की बात कही है।