Mahadevsala Third Monday-महादेवशाल धाम पर तीसरी सोमवारी पर उमड़ा कांवड़ियों का जनसैलाब,रात भर भक्ति रस में गोते लगाते रहे कांवड़िया बम
कोल्हान की बात करे तो सावन के तीसरी सोमवारी पर यहाँ सबसे अधिक काँवरिया और श्रद्धालु आते हैं।
रविवार की रात्रि में भजन संध्या का हुआ आयोजन
गोईलकेरा स्थित महादेवशाल धाम में श्रावण मास के अवसर पर रविवार की रात्रि में प्रीत सेवा संघ चक्रधरपुर के द्वारा भजन संध्या व भंडारे का आयोजन किया गया था।इस दौरान मुम्बई से आई भजन गायिका इशरत जहां व स्थानीय कलाकार धर्मेंद्र केजरीवाल व उत्तम साह के द्वारा एक से बढ़कर एक भोलेनाथ के भजनों का गीत प्रस्तुत किया।इस दौरान देर रात कांवड़िया बम मुक्ति सागर में गोते लगाते झूमते रहे।
