Maiyen Yojna AJSU Letter to BDO- AJSU प्रखंड अध्यक्ष राजेश महतो ने BDO के द्वारा झारखंड सरकार के नाम सौपा ज्ञापन, बोले सर्वर डाउन रहने की वजह से महिलाओं को हो रही परेशानी बाधित हो रहा कृषि कार्य
Saraikella/ Gamharai:- आज AJSU गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष राजेश महतो के अध्यक्षता में प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा झारखंड सरकार के नाम ज्ञापन सोपा गया, जिसमें झारखंड सरकार का अति महत्वाकांक्षी योजना मंईयां सम्मान योजना का लाभ लाभुकों को मिले इसको लेकर ऑफलाइन आवेदन की व्यवस्था करने की बात कही।
बता दे कि राज्य के हरेक पंचायत में 3 अगस्त से मंईयां सम्मान योजना की आवेदन लेने के लिए शिविर लगाई जा रही है जिस में भारी संख्या में महिलाएं योजना का लाभ लेने के लिए उत्साह पूर्वक पंचायत स्तरीय शिविर में पहुंच रही हैं, लेकिन सर्वर खराब होने की वजह से परेशान होकर निराश लौट रही है।श्री महतो ने कहा अभी कृषि का समय चला रहा है एसे में महिलाएँ खेत का काम छोड़कर लाभ लेने के लिए पंचायत भवन का चक्कर काट रहे है, एसे में यदि ये व्यवस्था ऑफलाइन कर दी जाएगी तो योजना का लाभ भी मिल पाएगा साथ ही कृषि कार्य में बाधा भी नहीं होगी।
मौक़े पर मुख्य रूप से खरसावां विधानसभा प्रभारी संजय जारिका, गम्हरिया प्रखंड सचिव विमल महतो, सपन महतो,मनोज साहू,सूरज साहू,काजल पात्र,सत्यवती टुडू पूनम भगत आदि उपस्थित रहे।
