“मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय, झारखंड सरकार ने दी कई बड़ी सौगातें”
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में 29 जनवरी 2025 को आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इन निर्णयों में शामिल हैं:
★ राज कुमार राम की सेवा को नियमित और संपुष्ट करने की स्वीकृति दी गई, जिसमें उन्हें वित्तीय लाभ भी दिए जाएंगे।
★ विजय कुमार ठाकुर की सेवा को नियमित करते हुए उन्हें पेंशन और अन्य लाभ देने की स्वीकृति दी गई।
★ निर्माण कार्य श्रेणी की जीएसटी दर में वृद्धि के संबंध में नगर विकास और आवास विभाग के तहत कार्य संविदाओं में भुगतान/अंतर राशि देयता हेतु प्रक्रिया निर्धारण की स्वीकृति दी गई।
★ मतियस विजय टोप्पो को सेवा से बर्खास्त करने संबंधित प्रस्ताव पर स्वीकृति दी गई।
★ झारखंड राज्य उच्चतर शिक्षा पुरस्कार योजना लागू करने की स्वीकृति दी गई, जिसका उद्देश्य राज्य में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षकों, छात्रों, प्रशासकों और संस्थानों को सम्मानित करना है।
★ माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में वादिगण की स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान में नियुक्ति के अनुमोदन हेतु गैर-सरकारी सहायता प्राप्त भाषायी अल्पसंख्यक विद्यालय में सहायक शिक्षकों के 02 छाया पद सृजन की स्वीकृति दी गई।
