माताजी आश्रम द्वारा आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित
हाता:- माताजी आश्रम द्वारा आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इन प्रतियोगिताओं में पोटका, राजनगर, जमशेदपुर, जादूगोड़ा आदि के कुल 14 विद्यालय और महाविद्यालय के बच्चों ने भाग लिया था।
इन प्रतियोगिताओं में कविता आबृत्ति, चित्रांकण, लेख, संगीत और भाषण जैसे विभिन्न विषयों पर प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को आगामी 12 जनवरी 2025 को माताजी आश्रम हाता में विवेकानंद जयंती सह युवा दिवस के शुभ अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रतियोगिताओं के विजेताओं की सूची
कविता आबृत्ति (जूनियर वर्ग)
1. प्रथम – तृषा महाकुड़, सरस्वती शिशु मंदिर हेंसल
2. द्वितीय – अर्णव पटनायक, विद्या भारती हाता
3. तृतीय – श्रिया साहू, विद्या भारती हाता
4. चतुर्थ – प्रियंसी लायक, नेताजी पब्लिक स्कूल हल्दीपोखर
कविता आबृत्ति (सीनियर वर्ग)
1. प्रथम – दीप साहू, विद्या भारती हाता और सुभम महाकुड़, सरस्वती शिशु मंदिर हेंसल
2. द्वितीय – अरित्र मंडल, तारा पब्लिक स्कूल हाता
3. तृतीय – पलक ज्योतिषी, सरस्वती शिशु मंदिर हेंसल
4. चतुर्थ – मानसी गोप, एटोमिक एनर्जी तुरामडीह
चित्रांकण प्रतियोगिता (1 से 5 वर्ग)
1. प्रथम – रेशमा गोप, सरस्वती शिशु मंदिर हेंसल
2. द्वितीय – हितेश मंडल, तारा पब्लिक स्कूल हाता
3. तृतीय – ईशा मंडल और अरित्र मंडल, तारा पब्लिक स्कूल हाता
4. चतुर्थ – अर्चना सरदार, नेताजी पब्लिक स्कूल हल्दीपोखर
लेख प्रतियोगिता (6 से 8 वर्ग)
1. प्रथम – मानस साव, विद्या भारती हाता
2. द्वितीय – रुचिका महुरी, सरस्वती शिशु मंदिर हेंसल
3. तृतीय – बबिता महाकुड़, सरस्वती शिशु मंदिर रसुनचोपा और तुरी मंडल, मध्य विद्यालय चलियामा
4. चतुर्थ – अनन्या शर्मा, विद्या भारती हाता
संगीत प्रतियोगिता (6 से 8 वर्ग)
1. प्रथम – पूनम मंडल, तारा पब्लिक स्कूल हाता
2. द्वितीय – जयजीत मंडल, शेफर्ड इंग्लिश स्कूल माटीगारा
3. तृतीय – सिद्धार्थ मंडल, नेताजी पब्लिक स्कूल हल्दीपोखर
4. चतुर्थ – बबि
ता महाकुड़, सरस्वती शिशु मंदिर हेंसल