LatestNewsNews postझारखण्डधर्मराजनीतिसरायकेला

माताओं – बहनों के ऊपर अत्याचार करने वाले रावण रूपी चरित्र को नष्ट करने की जरूरत : हरेलाल महतो

ईचागढ़(Shivnath Mahato)नीमडीह प्रखंड के झिमड़ी सोना डूंगरी में ऐतिहासिक रावण दहन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर रंजीत महतो एंड लिपिनी झूमर दल ने लोगों का खूब मनोरंजन कराया। रावण दहन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे। वहीं, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आजसू केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो शामिल हुए। इस अवसर पर हरेलाल महतो ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि माताओं – बहनों के ऊपर अत्याचार करने वाले रावण रूपी चरित्र को नष्ट करने की जरूरत है, तभी साफ सुथरा समाज की स्थापना होगी।

हरेलाल महतो ने कहा कि वे अपने निजी स्तर से पूरे ईचागढ़ विधानसभा के जनता की सेवा कर रहे हैं, आगामी विधानसभा में जनता के आशीर्वाद व सहयोग से सेवा कार्यों में वृद्धि करने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि पर्व त्यौहार के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए।

इससे लोगों का जुड़ाव अपने संस्कृति, भाषा व परंपरा के प्रति बढ़ता है। इस मौके पर आयोजन समिति के यंग बॉयज क्लब के अध्यक्ष गणेश महतो, पदमोलोचन महतो, दिगंबर सिंह, दुर्योधन गोप, दिनेश महतो, परसुराम गोराई, दिनेश महतो, शालावत महतो, शक्तिपद महतो, भरत महतो, सिदाम मछुआ, सुशील मछुआ, भगत सिंह, सतीश मूदि, चंदन महतो, आदित्य महतो, संतोष महतो आदि मौजूद थे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *