“महामहिम राज्यपाल को भेंट की गई आदिवासी कुड़मी समाज की ऐतिहासिक पुस्तक”
“आदिवासी कुड़मी समाज के केंद्रीय महासचिव सुनील कुमार गुलियार जी द्वारा लिखित पुस्तक ‘बृहद छोटा नागपुर के आदि बुनियाद’ को झारखंड के महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार को भेंट किया गया।
इस पुस्तक में आदिवासी कुड़मी की ऐतिहासिक प्रमाणिकता की गाथा को उजागर किया गया है, जिसमें बृहद छोटा नागपुर के आदिवासी कुड़मियों के साथ हुए षड्यंत्र, जनजाति, अनुसूचित जनजाति, और आदिवासी में अंतर, सीएनटी एक्ट 1908 की उत्पत्ति और आदिवासी कस्टम जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई है।
महामहिम राज्यपाल को यह पुस्तक भेंट देते समय सुनील कुमार गुलियार जी के साथ उच्च न्यायालय के अधिवक्ता हरेंद्र कुमार महतो जी, अधिवक्ता अहिल्या महतो जी और आदिवासी कुड़मी समाज के पदाधिकारी मणिलाल महतो जी उपस्थित थे।”