“मनोज कुमार चौधरी ने वृद्धजनों के साथ मनाया अपना 52वां जन्मदिन”
सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष और भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी ने अपना 52वां जन्मदिन वृद्धजनों के साथ मनाया। यह आयोजन सरायकेला स्थित ओल्ड एज होम में हुआ, जहां श्री चौधरी ने केक काटा और बुजुर्गों को भोजन कराकर उनका आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर उनकी मां कमला चौधरी, पत्नी संगीता चौधरी, बेटी श्रुति और श्रेया के साथ-साथ उनके मित्र और छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष भोला मोहंती भी उपस्थित थे।
श्री चौधरी की माता कमला देवी ने बुजुर्गों से अपने पुत्र के लंबी उम्र और दीर्घायु जीवन का आशीर्वाद देने की कामना की। उन्होंने कहा कि उनके आशीर्वाद से उनका पुत्र समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति करेगा।
उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन द्वारा संचालित इस ओल्ड एज होम की व्यवस्था की सराहना की और बुजुर्गों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने तमाम बेटों से अनुरोध किया जो अपने माता-पिता को वृद्ध आश्रम में छोड़ते हैं, उनका आशीर्वाद जरूर लें।
मौके पर मौजूद बुजुर्गों ने श्री चौधरी और उनके परिवार को दिल खोलकर आशीर्वाद दिया।