LatestNewsNews postझारखण्डराजनीति

Mp Geeta koda Exclusive- BJP में शामिल होने के बाद पहली बार संसद गीता कोड़ा ने खुल के रखी बात, कहा मोदी के कार्यों से थी प्रभावित

Jamshedpur:- हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं चाईबासा की सांसद गीता कोड़ा ने खुल कर अपनी बात रखी, कहा झारखंड का गठन जिस उद्देश्य से हुआ है वह आज तक पूरा नहीं हो पाया। झारखंड के आदिवासी मुलवासी को जो हक मिलना चाहिए, उससे उन्हें वंचित किया जा रहा है। सत्ता में बैठे लोग स्वार्थ हो चुके है।

आगे सांसद ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री व उनके पति मधु कोड़ा के नाम पर काफी लोगों ने राजनीतिक रोटियां सेंकी, लेकिन अब समय उनकी दुकान बंद करने की आगाया है।झारखंड के विकास की एकमाः उम्मीद उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिखायी पड़ी, इसलिए उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ने का फैसला लिया।

मोदी के नेतृत्व में चुनौतियों को सामना करने में होगी आसानी

गीता कोड़ा ने कहा कि भाजपा में शामिल होना गौरव व अवसर की बात है। पीएम मोदी के नेतृत्व में चुनौतियों को सामना करने में उन्हें अधिक परेशानी नहीं होगी, बल्कि नयी योजनाओं पर काम करने व समग्र विकास का अवसर मिलेगा। मोदी हैं, तो मुमकिन है। झारखंड में अपने लोगों के लिए काफी काम करना है।

विपक्ष का तंज मोदी वाशिंग मशीन से साफ़ होंगे मधु कोड़ा

सांसद गीता ने कहा विपक्ष का यह कहना कि भाजपा में चले जाने से मामले समाप्त हो जायेंगे, उचित नहीं होगा।झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के खिलाफ 2009 में एक नहीं, दर्जनों मामले राजनीतिक कारणों से दर्ज किये गये, सभी झूठ की बुनियाद पर थे। उन्हें देश की न्यायपालिका प पूरा भरोसा है। कई मामलों में उन्हें सीबीआइ समेत क अन्य एजेंसियां क्लीनचिट भी दे चुकी हैं।

भाजपा देश का सबसे मजबूत संगठन

सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि जिस तरह भाजपा में संगठन काम करता है, वैसा किसी भी अन्य दल में नहीं करता। उनके भाजपा में शामिल होने पर संगठन मजबूत होगा।कांग्रेस पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष और मौजूदा सांसद होने के बावजूद उनकी सीट पर पैरलल प्रत्याशी की घोषणा करना, उसका समर्थन करना उन्हें आश्चर्य में डालता था। इसका सहयोगी दल के लोग भी विरोध नहीं
करते थे ऐसी स्थिति मेरे लिए अपमानजनक थी।कांग्रेस को सिर्फ एक परिवार की चिंता है।

झारखंड कांग्रेस का भविष्य

गीता कोड़ा ने कहा कि फिलवक्त वे अकेली ही कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हुई हैं। लेकिन निकट भविष्य मे और कौन-कौन लोग आयेंगे, यह आनेवालों वक्त बताएगा।कांग्रेस में सिर्फ लोगों को एक ही परिवार की चिंता है। प्रदेश संगठन किस स्थिति में है, य किसी से छिपा हुआ नहीं है।कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति से देश और समाज का भला नहीं हो सकता है।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *