मुख्यंत्री के ननिहाल मे गुरूजी वीर शिबू सोरेन जी का जन्मदिन मना व पूर्व सांसद सुनील महतो की जंयती
चांडिल:- झारखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री माननीय हेमंत सोरेन जी के ननिहाल मे शनिवार को झारखण्ड राज्य के जनक दिशोम गुरू वीर शिबू सोरेन जी का 81 वां जन्मदिवस पर 10 पांउड तीन फीट लंबाई चौडाई दो फीट केक काटकर व पूर्व सांसद सुनील महतो जी के जंयती पर तस्वीर मे माल्यार्पण कर मनाया गया ।
इस समारोह पर मुख्य रूप से ईचागढ लोकप्रिय विधायक सविता महतो जी व झारखण्ड मामा गुरुचरण किस्कू संयुक्त रूप से उपस्थित थे । मौके पर ईचागढ लोकप्रिय विधायक सविता महतो जी व झारखण्ड मामा गुरुचरण किस्कू संयुक्त रूप से गुरूजी की लंबी उम्र की कामना किए साथ मे स्कूली बच्चो को कापी कलम और टाफी वितरित किया एंव बुजुर्ग महिला-पुरूषो को 500 कंबल भी वितरित किया गया ।
इस अवसर पर झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक,झामुमो केंद्रीय सदस्य सुधीर किस्कू,कृष्णा महतो, संतोष किस्कू,लखीद्र किस्कू,सुदामा हेम्ब्रम,राजु किस्कू,धर्मू गोप,पशुपति महतो,निताई उरांव, अभय यादव,किशुन किस्कू,दिनेश मुर्मु,सोमाय टुडू,राहुल वर्मा,आशीष मंडल,सुमित टुडू,सुनील अर्डी,गुलाब मार्डी,मोती सोरेन आदि उपस्थित थे।