नामांकन के दिन गिरफ्तार किए जाएंगे आजसू उम्मीदवार हरेलाल महतो या नामांकन को रद्द करने का षड्यंत्र? पत्नी रीना महतो ने भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लिया है नामांकन पत्र
एनडीए के ईचागढ़ विधानसभा से आजसू उम्मीदवार हरेलाल महतो की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में टिकट पाने की लालसा लिए पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने भाजपा जॉइन किया था लेकिन ईचागढ़ सीट आजसू के खाते में जाने के बाद पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने विरोध जताते हुए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र लिया है।
वहीं, अब दूसरी बड़ी खबर सामने आ रही हैं कि आजसू उम्मीदवार हरेलाल महतो ने नामांकन पत्र लिया है लेकिन साथ ही उनकी धर्मपत्नी रीना महतो ने भी बतौर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र लिया है। पत्नी रीना महतो के नाम से नामांकन पत्र लिए जाने पर राजनीतिक गलियारों में जोरों पर चर्चा है कि नामांकन के बाद आजसू उम्मीदवार हरेलाल महतो को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। बताया जा रहा है हरेलाल महतो के ऊपर कई केस दर्ज हैं, उन्हीं में से किसी पुराने केस में गिरफ्तार किया जा सकता है। माना जा रहा है कि गिरफ्तारी के पूर्वाभास को देखते हुए आजसू उम्मीदवार हरेलाल महतो की धर्मपत्नी के नाम पर नामांकन पत्र लिया गया है और वह भी नामांकन करेगी। परंतु, यहां गौर करने वाली बात है कि गिरफ्तारी के बाद भी उम्मीदवार चुनाव लड़ सकते हैं, ऐसे में दो उम्मीदवार का नामांकन करना राजनीतिक पंडितों के हलक से उतर नहीं रही हैं। राजनीति के जानकारों का कहना है कि दो लोगों के नाम पर नामांकन करने की तैयारी इस बात का संकेत है कि उम्मीदवार के नामांकन को ही रद्द करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है, इसलिए पति – पत्नी दोनों ने नामांकन पत्र लिया है और दोनों ही नामांकन करेंगे। यदि आजसू उम्मीदवार हरेलाल महतो के नामांकन में किसी तरह का अड़चन नहीं आती हैं तो पत्नी रीना महतो नाम वापसी कर लेगी। हालांकि, इस संबंध में आजसू उम्मीदवार हरेलाल महतो से पूछे जाने पर उन्होंने कुछ भी बताने से साफ इंकार किया है और कहा है चुनाव का आनंद लीजिए – 31 अक्टूबर तक इंतजार करें, सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा। अब देखने वाली बात होगी कि नामांकन के दिन आजसू उम्मीदवार हरेलाल महतो को गिरफ्तार किया जाएगा या उनका नामांकन पत्र को ही रद्द कर दिया जाएगा।