नार्मल अभ्यर्थियों की तरह दिव्यांग अभ्यर्थियों को मिला 6 मिनट में 1600 मीटर दौड़ का टारगेट, लगाई न्याय की गुहार
Anchor:- गिरिडीह जिले में चौकीदार भर्ती परीक्षा को लेकर नई शिकायत सामने आई है. इस भर्ती परीक्षा में अभी तक सफल हुए दिव्यांग अभ्यर्थियों को भी दौड़ में उतरना पड़ा है. दौड़ भी नॉर्मल अभ्यर्थियों की तरह करवाया गया है.
ऐसे में कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. विभाग की नियमावली को लेकर भी प्रश्न उठाया गया है. सवाल यह किया जा रहा है कि आखिर एक शारीरिक रूप से खासकर पांव-हाथ से दिव्यांग कोई व्यक्ति छह मिनट में 16 सौ मीटर की दौड़ कैसे कर सकता है. गिरिडीह स्टेडियम में हुई इस दौड़ परीक्षा के बाद कुछ अभ्यर्थी जिलाधिकारी के पास पहुंचे और न्याय की मांग रखी l