देशभर में मनाया जा रहा है National Voters Day, जाने कब इसकी शुरुआत हुई क्या है इस साल का थीम और क्या है मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य?
रिपोर्ट-D Pradhan (CE)
भारत में 25 जनवरी को हर साल राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है यह दिन 1950 में भारत के चुनाव आयोग की स्थापना के दिन को चिन्हित करने के लिए मनाया जाता है देश की जनता के लिए मतदान बेहद जरूरी और महत्वपूर्ण अधिकारों में से एक है जो लोकतंत्र में प्रतीक व्यक्ति के पास है
मतदाता दिवस 2024 का थीम
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हर साल एक थीम होती है 2024 मतदाता दिवस की थीम “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम” है
राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य
राष्ट्रीय मतदाता दिवस आमतौर पर भारत सरकार और गैर सरकारी संगठनों और संगठनों द्वारा मनाया जाता है इसमें प्रमुख मतदाताओं को अपने अधिकार और शक्ति के बारे में जागरूकता बढ़ाने की प्रयास की जाती है उत्सव का उद्देश्य समग्र रूप से मतदान को प्रोत्साहित करना और मतदान के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया को आसान बनाना है
*क्या है राष्ट्रीय मतदाता दिवस की इतिहास?*
भारतीय चुनाव आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 को हुई थी, युवाओं को चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह दिन पहली बार 2011 में मनाया गया था। इसमें कोई संदेह नहीं है कि आज का दिन एक लोकतंत्र का उत्सव है भारत के लोकतंत्र और वोट देने की आजादी का प्रतीक है।
चुनाव आयोग का प्राथमिक लक्ष्य मतदाता पंजीकरण को बढ़ावा देना है। आपको बता दे कि पहले मतदान की उम्र 21 साल थी वहीं 1988 में इसे घटकर 18 साल कर दिया गया, 1998 के 61वें संशोधन विधायक द्वारा भारत में मतदान की उम्र काम कर दी गई।