नौका में धुलट के साथ धूमधाम से सम्पन्न हुआ 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन
शामिल हुए पूर्व सीएम चंपाई के पुत्र बबलू सोरेन
राजनगर प्रखंड क्षेत्र के नौका में वुधवार को धुलट व महाप्रसाद वितरण के साथ धूमधाम से 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन धूमधाम से सम्पन्न हुआ। धुलट में एक दूसरे को रंग अबीर ग़ुलाल लगाई गई। कार्यक्रम का आयोजन 15 मार्च से 19 मार्च तक चला। इस दौरान अखंड रूप से राधा- गोविन्दो नाम का जाप किया गया। राधा गोविन्दो नाम जाप श्रवण को लेकर आसपास एवं दूर दराज से काफ़ी संख्या में लोग पहुंचे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के पुत्र बबलू सोरेन एवं पूर्व जिप सदस्य डोबरो देवगम शरीक हुए।
उन्होंने हरि मंदिर में मत्था टेक क्षेत्र की सुख शांति की कामना की। वहीं हरि संकीर्तन में बांकूड़ा से हृदय चंद्र दास, राहुल गोस्वामी, दुर्योधन दास, पुरुलिया से कीर्तिदास गोस्वामी, मदला पुरुलिया से शिवराम दास, चिपड़ी से बीरु सिंह, सरायकेला से तुलसी दास गोस्वामी तथा नौका गांव से विशेश्वर प्रधान की संप्रदाय दल (कीर्तन मण्डली ) ने भक्तों को हरि रस में सराबोर कर दिया। हर दिन भक्तों के लिए चाय नास्ता व भंडारे का प्रबंध रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामप्रधान सुधायनो प्रधान, ईशान प्रधान, भीमसेन प्रधान, सुसेन प्रधान, रतन सतपथी, हीरालाल सतपाथी, काशीनाथ प्रधान, फाल्गुनी प्रधान, नरसिंह प्रधान, राकेश सतपथी, पिंकू प्रधान, तामरश प्रधान, चित्रसेन प्रधान एवं समस्त ग्रामवासियों का योगदान रहा।