नावाडीह में क्रिकेट प्रीमियर लीग मैच का आयोजन, डुमरी विधायक जयराम महतो ने किया उद्घाटन
नावाडीह के स्व बिनोद बिहारी महतो ग्रामीण स्टेडियम में शनिवार को जेएलकेएम जिला कमेटी द्वारा क्रिकेट प्रीमियर लीग मैच का आयोजन किया गया। इस मैच का उद्घाटन डुमरी विधायक जयराम महतो ने किया।
उद्घाटन मैच डुमरी डायनामाइट्स और बेरमो ब्रिगेडियर के बीच खेला गया। डुमरी के कप्तान विधायक जयराम महतो ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित ओवरों में 91 रन बनाए। टीम के लिए सबसे अधिक 25 रन विधायक ने बनाए।
जवाबी पारी खेलने उतरी बेरमो की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए। बेरमो के सोनू कुमार ने 46 रनों की पारी खेली। विधायक ने कहा कि इस तरह के आयोजन से गांव देहात के खिलाड़ियों को प्लेटफार्म मिलता है।
इस अवसर पर डुमरी टीम के उप कप्तान जिप सदस्य अजय कुमार महतो, जिला सचिव खगेंद्र कुमार महतो, पवन कुमार, चंचल कुमार, विजय महतो, विजय वर्मा, देवनारायण महतो, वकील महतो आदि मौजूद थे।