नीमडीह प्रखंड कार्यालय से शुरू हुआ आजसू का बायोडाटा संग्रह अभियान
आज से ईचागढ़ विधानसभा के सभी पंचायत में निकाली जाएगी जनजागरण पदयात्रा
हर घर तक पहुंचकर आजसू कार्यकर्ता बताएंगे हेमंत सरकार की नाकामी : हरेलाल महतो
नीमडीह shivnath Mahato आजसू पार्टी की ओर से राज्य के बेरोजगार युवाओं का बायोडाटा संग्रह अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में ईचागढ़ विधानसभा में भी इसकी शुरुआत हो गई हैं। सोमवार को नीमडीह प्रखंड कार्यालय में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने बायोडाटा संग्रह अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को पार्टी के कार्यक्रमों की रूपरेखा की जानकारी दी गई।
हरेलाल महतो ने कहा कि आगामी 7 सितंबर तक ईचागढ़ विधानसभा के सभी बेरोजगार युवाओं का बायोडाटा लिया जाएगा, जिसे 8 सितंबर को राज्य सरकार को सौंपा जाएगा। इसके साथ साथ साथ ईचागढ़ विधानसभा के सभी पंचायत में जनजागरण पदयात्रा निकाली जाएगी, इस दौरान आजसू के कार्यकर्ता हर घर तक पहुंचकर हेमंत सरकार के नाकामी की जानकारी देंगे। हरेलाल महतो ने बताया कि मंगलवार को नीमडीह प्रखंड के लुपुंगडीह, टेंगाडीह, चालियामा तथा सामानपुर में जनजागरण पदयात्रा निकाली जाएगी। इस कार्यक्रम में सभी केंद्रीय, जिला एवं प्रखंड समिति के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सभी चुल्हा प्रमुख, ग्राम प्रभारी, पंचायत प्रभारी तथा सभी अनुषंगी इकाई के सदस्य शामिल रहेंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए हरेलाल महतो ने कहा कि हर साल पांच लाख नौकरी, महिलाओं को प्रतिमाह दो हजार रुपये चुल्हा खर्च, प्रत्येक गरीब परिवार को सालाना 732 हजार रुपये, विस्थापन आयोग, महिला विश्वविद्यालय, 100 बेड का अस्पताल समेत सैकड़ों वादों के साथ हेमंत सरकार बनी है। सरकार के पांच साल पूरे होने में शेष कुछ ही महीने बचे हैं लेकिन अबतक एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। इससे पता चलता है कि हेमंत सरकार झारखंडियों का हितैषी नहीं है। इस सरकार ने जनता के भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है, इसलिए आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता इस सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी। हरेलाल महतो ने कहा कि राजनीति का इतिहास रहा है, जिस नेता ने जनता को धोखा देने का काम किया, उसका अस्तित्व ही खत्म हो गया है और ऐसा ही हाल हेमंत सरकार के साथ होने वाला है।
इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष दिगंबर सिंह बैद्यनाथ महतो, परशुराम गोराई, श्यामल महतो, भगीरथ दास, अमूल्य महतो, रमापति महतो, राजकिशोर महतो, कांचन सिंह, सुलोचना प्रमाणिक, दिनेश महतो, रवि महतो समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।