Newsझारखण्डसरायकेला

ओवर लोड बालू लदे हाइबा ने बेटा का लिया जान , पिता व बेटी गंभीर रूप से घायल,घंटों सड़क पर किया प्रदर्शन 

 

 

 

ईचागढ़ : shivnath Mahato ईचागढ़ थाना क्षेत्र के तिरूलडीह मिलन चौक सड़क पर सोड़ो मोड़ के पास एक ओवर लोड बालू लदे हाइवा एक बाइक सवार को रौंदा, जिससे बंगाल के बाघमुंडी थाना के सींदरी निवासी बाइक सवार 12 वर्षीय सुनील महतो की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं मृतक के पिता सपन महतो व 9 वर्षीय बेटी पद्दा महतो गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों घायलों को मिलन चौक स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया , जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु सिल्ली के सिंहपुर नर्सिंग होम भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार सोनाहातु थाना क्षेत्र के गाड़ाडीह से अपना घर सींदरी जा रहा था, तभी सोड़ो मोड़ के पास एच एल एम इन्टरप्राइजेज का अनियंत्रित ओवर लोड 16 चक्का हाइबा सीधा बाइक को कुचल दिया। सुचना मिलते ही ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रम आदित्य पांडे व तिरूलडीह थाना प्रभारी आलम चांद महतो , चौका थाना प्रभारी बंजर महतो दलवल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उग्र ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते रहे। दो घंटे के बाद डीएसपी सुनील कुमार रजवार भी दलवल के साथ घटनास्थल पहुंचे। वाद में एसडीएम शुभ्रा रानी भी घटनास्थल पर पहुंचे व लोगों को समझाने में जुटे।करीब 7 घंटों तक उग्र ग्रामीणों ने सड़क पर हंगामा करते हुए एच एल एम इन्टरप्राइजेज द्वारा 16 चक्का हाइबा में प्रशासन के मिली भगत से ओवर लोड बालू संचालन को बंद कराने ,मृतक के परिजनों को मुआवजा देने ,अवैध बालू को रोकने आदि का मांग कर रहे थे। 7 घंटे के बाद भी वार्ता विफल रहा। पुलिस की टीम पहुंचते ही प्रशासन और एल एल एम इन्टरप्राइजेज के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी करते हुए हंगामा करने लगे। आक्रोशित लोगों ने मुआवजा दिए बीना लाश को उठाने का विरोध करते रहे। आक्रोशित लोगों का कहना है कि 16 चक्का हाइबा द्वारा एच एल एम इन्टरप्राइजेज द्वारा वैध बालू डम्प के आड़ में ओवर लोड बालू दिन रात चलाते हैं , जिसमें बालू को तीरपाल से भी नही ढका जाता है। ग्रामीण सपन कुमार महतो ने बताया कि समाज सेवा के नाम पर वैध डम्प के आड़ में हरेलाल महतो अवैध रूप से बालू का खेल करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन कभी ओवर लोड पर भी धर पकड़ नही करते और न ही चालान देखा जाता है। उन्होंने कहा कि लोगों का जान लेने वाले अखबारों में सुर्खियां बटोरते हैं। उन्होंने कहा कि खनन विभाग ओवर लोड और अवैध बालू पर कारवाई करे और बंद कराए, अन्यथा आंदोलन किया जाएगा। खबर लिखे जाने तक उग्र ग्रामीणों ने सड़क पर ही अपने मांग को लेकर अड़े रहे। ग्रामीणों का हंगामा को लेकर लाश को उठाया नही गया था। शाम 5 बजे तक प्रशासन द्वारा उग्र ग्रामीणों के साथ वार्ता करते रहे। ग्रामीणों के समर्थन में जेएल के एम के केन्द्रीय सचिव गोपेश महतो, राकेश रंजन समर्थकों के साथ पहुंचे व ग्रामीणों के साथ मुआवजा देने, अवैध बालू, ओवर लोड बालू संचालन बंद करने व हाइबा मालिक पर ओवर लोड व हत्या का मामला दर्ज करने आदि का मांग किया।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *