पलामू में पति-पत्नी चला रहे थे गांजे का व्यापार, 4 किलो 400 ग्राम गांजा और 26 लाख का टैबलेट के साथगिरफ़्तार
Palamu/Medninagar:- झारखंड के पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कोट खास से पुलिस ने पति-पत्नी को चार किलो चार सौ ग्राम गांजा और 26 लाख का टैबलेट के साथ गिरफ़्तार किया है।
जानकारी के अनुसार आरोपी पति विष्णु सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ लेस्लीगंज थाने में दो-दो मामले दर्ज हैं।
पति-पत्नी घर से कर रहे थे गांजा का व्यापार
पलामू की एसपी ने बताया कि विष्णु सिंह व फुलेश्वरी देवी पति-पत्नी हैं उनको सूचना मिली थी कि ये दोनों अपने घर से गांजा, नशीला टैबलेट और सिरप धड़ल्ले से बेच रहे है।
जानकारी के बाद एसपी के निर्देश पर लेस्लीगंज एसडीपीओ के द्वारा टीम गठित कर छापेमारी की गयी। इस दौरान आरोपी के घर से चार किलो 400 ग्राम गांजा, कोडाइन फास्फेट एवं ट्रिप्रोलाडाइन हाइड्रोक्लोराइड सिरप 141 बोतल, नाइट्रोजन 963 टेबलेट, अल्प्राजोलम 3487 टेबलेट, स्पास्मो प्रॉक्सीवोन प्लस 1440 टेबलेट, एक पीतल का छोटा तराजू 200 ग्राम, 100 ग्राम, 20 ग्राम, 10 ग्राम का बाट और 50 पैसे का सिक्का बरामद किया गया. स्टील के टिफिन बॉक्स में रखा गया 15,350 रुपये नकद बरामद किया गया है।
छापेमारी के बाद एसपी ने बताया कि जितने भी टैबलेट व सिरप पकड़े गये हैं, सभी नशीला टैबलेट है। इसे इन लोगों के द्वारा ब्लैक में ज्यादा दामों में बेचा जाता था। बताया कि नाइट्रोसन टैबलेट का दाम 67 रुपये हैं, लेकिन इसे 400 रुपये में बेचा जाता था।