पामिया गांव में आंगनबाड़ी केंद्र का शिलान्यास, 11 लाख रुपये से बनेगा केंद्र
पामिया गांव में आंगनबाड़ी केंद्र का शिलान्यास
ईचागढ़: प्रखंड क्षेत्र के पामिया गांव में गुरुवार को जिला परिषद सुभाषिनी देवी ने आंगनबाड़ी केंद्र का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र बनने से गांव के बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा और पोषण सुरक्षित ढंग से मिलेगा।
उन्होंने संवेदक को निर्देश दिया कि गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का ध्यान रखें। यह केंद्र लगभग 11 लाख रुपये की लागत से बनाया जाएगा।
इस अवसर पर जमीन दाता गुरुचरण सिंह मानकी, आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका, जनक सिंह मुंडा, आरिफ अली सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
