पंचायत कमिटी के गठन को लेकर झामुमो की हुई कुकड़ू में बैठक
09 से 14 फरवरी तक होगा कुकड़ू प्रखंड में पंचायत कमिटी का गठन : सविता महतो
ईचागढ़ : ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में झामुमो ने सदस्यता अभियान तेज कर दी है. इसी को लेकर बुधवार को कुकड़ू पंचायत भवन में झामुमो की बैठक हुई. इस बैठक में ईचागढ़ की विधायक सविता महतो, केंद्रीय संयोजक मंडली सदस्य सुधीर महतो, चारु चांद किस्कू समेत सैकड़ो झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे. बैठक में सदस्यता अभियान को सफल बनाने और कमिटी गठन करने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई.
इस दौरान ईचागढ़ की विधायक सविता महतो ने कहा कि पार्टी की सदस्यता अभियान व पंचायत कमेटियों का गठन कुकड़ू प्रखंड में 09 फ़रवरी 2025 से 14 फरवरी 2025 तक होगा. इसको लेकर पंचायत स्तर पर चुनाव कराने को लेकर कई पार्टी कार्यकर्त्ताओं को जिम्मेवाऱी दी गई है. पंचायत कमिटी का गठन होने के बाद प्रखंड कमिटी का गठन किया जाएगा.
इसके बाद केंद्रीय कमिटी के द्वारा जिला कमिटी का भी गठन होगा. विधायक सविता महतो ने कहा कि सरायकेला जिला में झामुमो चार लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. बैठक में झामुमो के जिला संयोजक मंडली सदस्य राजीव महतो उर्फ़ काबलू महतो, ओम प्रकाश लायेक, कुकड़ू प्रखंड संयोजक मंडली सदस्य हरेकृष्णा महतो, इंद्रजीत महतो, अब्दुल रशीद अंसारी, निरंजन महतो, सपन चंद्र महतो, नवकिशोर हांसदा, रमानाथ महतो, मालेक अंसारी, युधिष्ठिर मांझी, कृतिवास महतो, उप प्रमुख मो. एकराम, झूलन कुमार, सूर्यकांत महतो आदि झामुमो कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
