पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह मुखिया के पति सोनू सरदार हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, कुख्यात अपराधी आशीष गोरई के साथ चार अन्य गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद; साज़िशकर्ता की तलाश जारी
Saraikella:- जिले के गम्हरिया थाना पुलिस ने चर्चित सोनू सरदार हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। एसपी द्वारा गठित एसआईटी ने तकनीकी और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर इस मामले में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मंगलवार को एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है।
मास्टरमाइंड बीरबल सरदार आबतक नहीं चढ़ा पुलिस के हत्थे
पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों में कुख्यात अपराधी आशीष गोराई, अनिल सरदार, विश्वजीत नायक, आनंद दास और सूरज मार्डी शामिल हैं। एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि मामले का मास्टरमाइंड बीरबल सरदार है जो फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। उसी ने सोनू सरदार के हत्या की साजिश रची थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में बीरबल सरदार के साथ एक और अपराधी फरार है दोनों की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल सकेगा कि सोनू की हत्या क्यों की गई थी. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला अवैध कारोबार से जुड़ा है जिसका सोनू सरदार विरोध कर रहे थे। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 7.65 एमएम का लोडेड पिस्तौल, 7.65 एमएम की चार जिंदा गोली, पिस्तौल का खाली मैगजीन, घटना में प्रयुक्त लोडेड देशी कट्टा, एक देसी कट्टा का जिंदा गोली, घटना में प्रयुक्त तीन मोटरसाइकिल बरामद किए हैं।
क्या था पूरा घटना
बता दे कि बीते शुक्रवार की देर रात एक कार्यक्रम से लौटने के क्रम में अपराधियों ने सोनू सरदार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि पांचो अपराधियों की सोनू सरदार से निजी खुन्नस थी। पांचो ने मिलकर एक सुनियोजित साजिश के तहत उनकी हत्या कर दी। मालूम हो कि सोनू सरदार जिला पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष और गम्हरिया प्रखंड के यशपुर पंचायत की मुखिया पार्वती सरदार के पति थे।
एसआईटी में ये थे शामिल
एसपी द्वारा एसडीपीओ समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में गठित एसआईटी में गम्हारिया थाना प्रभारी राजू, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सह अनुसंधान कर्ता सुनील कुमार सिंह, अरुण कुमार महतो, विपुल कुमार ओझा, धीरंजन कुमार, तकनीकी शाखाकर्मी, सहायक अवर निरीक्षक रोपना राम काशी हवलदार रमेश चंद्र महतो, आरक्षी सुभाष महतो, सोमनाथ मुंडारी, राकेश कुमार दुबे, रवींद्रनाथ लोहार और गम्हरिया थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।