पहली प्राथमिकता होगी अपराध पर अंकुश लगाना और आम जनो से बेहतर व्यवहार स्थापित करना बोले कुणाल कुमार
लोकेशन- सरायकेला/गम्हारिया
सरायकेला जिले में पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव हुआ है। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने गम्हरिया, कांड्रा और ट्रैफिक थानों के लिए नए थानेदारों की नियुक्ति कर दी है। इनमें इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी कुणाल कुमार (2012 बैच) को गम्हरिया थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पहली प्राथमिकता अपराध पर अंकुश लगाना और आम जनो से बेहतर व्यवहार स्थापित करना- कुणाल कुमार
गम्हारिया थाना प्रभारी का पद ग्रहण करने के पश्चात कुणाल कुमार ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता अपराध पर अंकुश लगाना होगा और उनकी कोशिश रहेगी की आम जनो से बेहतर व्यवहार स्थापित हो।