“पहलगाम कहां है, ये मंत्री जी को नहीं पता, हिमाचल के CM से मांगा इस्तीफा”
झारखंड के उच्च, तकनीकी शिक्षा और पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने पहलगाम को हिमाचल प्रदेश में बताकर वहां के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से इस्तीफे की मांग की।

मंत्री ने बाद में सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने जानबूझकर ऐसा कहा, लेकिन इसके पीछे की वजह नहीं बताई। उन्होंने कहा कि वह कल इस बारे में विस्तार से बताएंगे।
सुदिव्य कुमार सोनू गिरिडीह से दो बार के विधायक हैं और झामुमो सुप्रीमो के करीबी माने जाते हैं। वह 2019 में पहली बार विधायक चुने गए थे और वर्तमान में हेमंत सोरेन कैबिनेट में मंत्री हैं।
यह बयान ऐसे समय में आया है जब पहलगाम में आतंकी हमले में कई लोगों की जान गई है और देशभर में इसकी निंदा हो रही है।