पूर्व सीएम चम्पाई सोरेन ने कंबल वितरण किया
आदित्यपुर। हर वर्ष की तरह, फिर एक बार आज आदित्यपुर के इमली चौक स्थित कार्यालय में पूर्व सीएम चम्पाई सोरेन ने हजारों जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। हम सभी को जाड़े के इस मौसम में गरीबों की सहायता करनी चाहिए।
उन्होंने आम जनमानस को मानव सेवा के इस अभियान से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि सर्दियों के इस मौसम में, अगर संभव हो तो अपने आसपास रहने वाले जरूरतमंदों की यथासंभव सहायता करने का प्रयास करें।
इस दौरान कार्यालय के आसपास भारी भीड़ जुट गई थी। इस पहल से लाभुकों के चेहरे पर खुशी देखी गई तथा उन्होंने इसके लिए पूर्व सीएम सह स्थानीय विधायक चम्पाई सोरेन को धन्यवाद दिया।