पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ने सीएम हेमंत सोरेन से की औपचारिक मुलाकात, जन समस्याओं से कराया अवगत
Location-Ranchi
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ने एक औपचारिक मुलाकात की, इस मुलाकात के दौरान पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री को राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही समस्याओं से अवगत कराया साथ ही उनके समाधान के लिए सुझाव भी दिया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्व विधायक की बातों को ध्यान से सुना और आश्वासन दिया कि उनकी सरकार राज्य के विकास और जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी, उन्होंने कहा कि जनता ने उनपर भरोसा किया है उनका सरकार जनता की भरोसा कायम रखेगी और झारखंड का नव निर्माण करेगी जिसमे छात्रों को बेहतरीन शिक्षा मिलेगी, यिवाओं के हाथ रोजगार होगा, महिलाओं को सम्मान मिलेगी और बुजुर्गों को पेंशन का सहारा।