पूर्वी सिंहभूम में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर लगेगा अंकुश!
जिला शिक्षा विभाग ने 78 प्राइवेट स्कूलों को नोटिस भेजकर फीस बढ़ोत्तरी और ऑडिट रिपोर्ट की जानकारी मांगी है। विभाग ने स्कूलों को चेतावनी दी है कि वे फीस बढ़ोत्तरी के लिए तय गाइडलाइन का उल्लंघन न करें।
विभाग को शिकायत मिली थी कि कई स्कूलों ने फीस के लिए तय गाइडलाइन का उल्लंघन किया है। इसलिए विभाग ने स्कूलों से तीन साल की ऑडिट रिपोर्ट मांगी है।
इसके अलावा, विभाग ने स्कूलों को स्कूल परिसर में शिविर लगाकर किताब या यूनिफॉर्म बेचने के लिए भी फटकार लगाई है। विभाग ने कहा कि स्कूल अपने परिसर में शिविर लगाकर किताब या यूनिफॉर्म की खरीद के लिए अभिभावक या छात्र-छात्राओं को प्रेरित नहीं कर सकते हैं।