पोषण भी, पढ़ाई भी” अभियान के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं का घाटशिला में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
Report :-Siddharth Anand
घाटशिला : जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान “पोषण भी, पढ़ाई भी” के तहत गुरुवार को घाटशिला के अंचल सभागार में आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
यह प्रशिक्षण 12 दिसंबर से 14 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा. इस मौके पर बाल विकास परियोजना महिला पर्यवेक्षिका जेबा काजमी ने बताया कि देश भर में पोषण और प्रारंभिक बचपन की शिक्षा में सुधार के उद्देश्य से ‘पोषण भी पढ़ाई भी’ की शुरूआत की गयी है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 0-3 एवं 03 से 06 वर्ष के बच्चों के लिए नवचेतना एवं आधारशिला के अन्तर्गत प्रारंभिक बचपन की देखभाल, शिक्षा, पोषण, बच्चों के विकास के सभी आयामों पर लर्निंग सेन्टर के तौर पर विकसित करने के संबंध में जानकारी दी जाएगी.
इस अभियान के तहत राष्ट्रीय शिक्षा नीति, साक्षरता और संख्यात्मक कौशल में एक मजबूत नींव तैयार किए जाने को लेकर प्राथमिकता तय की गयी है, जिससे 0-6 वर्ष के बच्चों के सम्पूर्ण विकास पर फोकस किया जा सकें. प्रशिक्षण का उद्देश्य आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेविकाओं को कौशल प्रदान करना है. ताकि 06 वर्ष से कम आयु के बच्चों को प्रारंभिक बाल्यावस्था में देखभाल और शिक्षा तथा पोषण सेवा प्रदान करने के लिए उनकी क्षमता का निर्माण किया जा सकें.