पोटका में छात्रा की आत्महत्या, चाचा-चाची पर प्रताड़ना का आरोप
पोटका के दाबांकी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की छात्रा धानी माहली ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। धानी के ममेरे भाइयों ने आरोप लगाया है कि उसके चाचा-चाची और उनके बेटों ने उसे प्रताड़ित किया, जिससे वह आत्महत्या के लिए मजबूर हुई।
धानी के ममेरे भाई सुंदर माहली ने बताया कि धानी पढ़ाई में काफी मेधावी थी और उसकी माता-पिता की मौत हो चुकी थी। वह घर में अकेले रहती थी और उसके घर के पास चाचा-चाची का परिवार रहता था, जो उसे प्रताड़ित करते थे।
इस मामले में पुलिस ने धानी के चाचा-चाची के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। धानी के परिवार ने मामले में न्याय की मांग की है।