पोटका में मीरा मुंडा ने रंकिनी मंदिर में पूजा अर्चना कर शुरू किया चुनाव प्रचार अभियान
पोटका की जनता अब कमीशनखोरी से मुक्ति चाहती है, पोटका की जनता विकास में बाधक बनने वाले लोगों से मुक्ति चाहती है- मीरा मुंडा
पोटका
आज पोटका विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मीरा मुंडा ने पोटका विधानसभा के जादूगोड़ा में स्थित रंकिनी मंदिर में पूजा अर्चना कर अपने आज के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की, इसके बाद मीरा मुंडा ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सोहदा पंचायत, कलिकापुर पंचायत और मानपुर पंचायत समेत कई जगहों पर जनसंपर्क कर जनता से संवाद की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में यहां पर सिर्फ शिलान्यास करने का काम किया गया, कोई भी योजना धरातल पर नहीं उतरी है और यही कारण है कि जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है. पोटका की जनता अब कमीशनखोरी से मुक्ति चाहती है, पोटका की जनता विकास में बाधक बनने वाले लोगों से मुक्ति चाहती है।
मीरा मुंडा जी ने कहा कि 23 नवम्बर में पोटका के कमल खिलने के साथ-साथ पूरे राज्य में एनडीए की सरकार बनेगी. सरकार बनने पर पहली कैबिनेट बैठक में ही गोगो दीदी योजना से झारखंड की युवतियों व महिलाओं के खाते में 2100 रुपये हर माह दिए जाएंगे और भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह करके दिखाती है।