प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां का होली मिलन समारोह संपन्न, उपायुक्त और एसपी ने दी शुभकामनाएं
सरायकेला-खरसावां जिले के एकमात्र मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां का होली मिलन समारोह शनिवार को टाटा-सरायकेला मार्ग पर स्थित एक प्रमुख रिसोर्ट में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिले के उच्चाधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि जिले के अन्य उच्चाधिकारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस दौरान सभी ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी और आगामी पर्व-त्यौहारों में मिलकर समाज हित में काम करने का संकल्प लिया। इससे पूर्व क्लब का एजीएम संपन्न हुआ, जिसमें आगामी चुनाव पर चर्चा हुई।
प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन से मिल रहे सहयोग के प्रति आभार जताया और कहा कि भविष्य में भी इसी तरह का सहयोग मिलता रहेगा। जिले के उच्चाधिकारी ने प्रेस क्लब के क्रियाकलापों की सराहना करते हुए कहा कि यह संगठन सिर्फ और सर्फ पत्रकार हित की बात करता है, यह देखना अच्छा लगता है।
इस अवसर पर प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने इस समारोह को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।