“प्रयागराज कुंभ में भगदड़: पोटका की महिला गीता देवी का पता नहीं”
पोटका में एक दुखद घटना घटी है, जहां प्रयागराज कुंभ में शाही स्नान के दौरान संगम नोज में हुई भगदड़ में पोटका थाना क्षेत्र के हाता की 50 वर्षीय महिला गीता देवी का कोई पता नहीं चल पा रहा है। उनके परिजन काफी परेशान हैं और उनकी तलाश में जुटे हुए हैं।
गीता देवी के पुत्र दीपक हेम्ब्रम ने बताया कि उनकी मां, पिता चैतन्य हेम्ब्रम, दादी और भाई सोमवार 27 जनवरी को मानगो बस स्टैंड से बस में सवार होकर प्रयागराज गए थे। मंगलवार रात सभी शाही स्नान हेतु संगम तट पर रात्रि में थे, जहां संगम नोज में हुए भगदड़ में पूरा परिवार बिछड़ गया।
काफी खोजबीन के बाद पिता, भाई और दादी तो मिल गए, लेकिन दीपक की मां का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। गीता देवी के पुत्र हरनाम हेम्ब्रम ने पूछताछ केंद्रों में मां के संबंध में पूरी जानकारी दे पुलिस की मदद लेने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल पाई है।
