पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, एसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी:
एंकर: गिरिडीह पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ एक बार फिर कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस बात की जानकारी एसपी डॉ बिमल कुमार ने रविवार को प्रेस वार्ता कर दी।
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि गांडेय थाना क्षेत्र के डाकबंगला मुख्य सड़क के किनारे कुछ साइबर अपराधी साइबर अपराध कर रहे है।
इसी सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर छापेमारी टीम का गठन किया गया और इस टीम में साइबर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक गुंजन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक संजय मुखियार, पुलिस अवर निरीक्षक सह गांडेय थाना प्रभारी आन्नद प्रकाश सिंह एवं अन्य सशस्त्र बल के सहयोग से छापेमारी करते हुए कुल तीन साइबर अपराधियों को ग्राम अहरडीह, डाकबंगला मुख्य सड़क के किनारे से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार साइबर अपराधियों में गिरिडीह के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र पन्दनीयाँ का 20 वर्षीय पंकज कुमार मंडल, 28 वर्षीय कैलाश मंडल और घोषको का 21 वर्षीय दीपक मंडल शामिल है।
गिरफ्तार तीनों साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 3 मोबाईल, 3 सिम कार्ड, 1 स्कॉपियों S11 बरामद किया है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तो ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि ये लोग रैंडम नम्बरों पर सीरियल कॉलिंग कर बिजली विभाग का फर्जी अधिकारी बनकर बकाया बिजली का भुगतान करने के लिए कहते हैं, अन्यथा बिजली का कनेक्शन काटने का बात कहकर डराते हैं उसके बाद लोगो को झांसे में लेकर ठगी करते है।
वहीं लोगों के वॉट्सएप पर Apk फाइल भेजकर उनका मोबाइल हैक कर ठगी करते है।
बाइट: डॉ बिमल कुमार, एसपी गिरिडीह