राजा प्रशांत कुमार आदित्यदेव से मिले विधायक सविता महतो , दिया जीत का बधाई
ईचागढ़ के राजा प्रशांत कुमार आदित्यदेव से शुक्रवार को ईचागढ़ के विधायक सविता महतो उनके परसुडीह खासमहल स्थित आवास पहुंचकर मुलाकात किया।
इस दौरान राजा प्रशांत कुमार आदित्यदेव नें विधायक सविता महतो को पुष्प गुच्छ देकर जीत का बधाई व शुभकामना दिया। इस दौरान राजा प्रशांत कुमार के परिजनों नें विधायक सविता महतो को सॉल उढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान विधायक सविता महतो काफी देर उनके आवास में रुककर विभिन्न मुद्धे पर विचार विमर्श किया। इस अवसर पर सपन सिंह देव, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, उदय आदित्यदेव व उनके परिजन उपस्थित थे।