rajnagar-ajsu-programme राजनगर: प्रखंड कार्यालय में आजसू पार्टी का एक दिवसीय हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित
सरायकेला जिला के उपाध्यक्ष दिलीप कुमार महतो ने कहा कि राज्य सरकार पूरे झारखंड में नशा मुक्ति अभियान चला रही है, लेकिन खुद सरकारी दारू बेच रही है. यहां ढोंगी सरकार है, लोगों को सिर्फ गुमराह करने में लगी हुई है. वहीं नौ सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया. इसके बाद प्रखंड कार्यालय परिसर में आजसू पार्टी की ओर से हुल दिवस भी मनाया गया.
मौके पर हजारी महतो, चतोन्द महतो , याकि महतो, दिन बंधु महतो, सहदेव महतो, बैधनाथ महतो, सुखीराम महतो, शंकर महतो,अजीत महतो, नीलकमल महतो, यात्री महतो, पोतनु महतो, शोभा महतो,अंगूर महतो (जिला आध्ययक्ष), चुनका मार्डी(केंद्रीय सदस्य) आदि उपस्थित थे.
