LatestNewsNews postझारखण्डराजनीतिसरायकेला

सीएम चंपाई सोरेन ने राजनगर में जोबा माझी के पक्ष में की विशाल जनसभा, कहा – भाजपा की नजर सिर्फ़ झारखंड की खनिज संपदाओं पर

Saraikella/Rajnagar:- झारखंड के सीएम चम्पाई सोरेन ने गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र राजनगर प्रखंड के हाई स्कूल फुटबॉल मैदान में सिंहभूम से इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने उपस्थित लोगों से जोबा माझी के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए कहा जोबा माझी एक शहीद आंदोलनकारी की पत्नी है। जोबा माझी के जीत से राज्य के जल, जंगल, जमीन की रक्षा होगी।इस दौरान सीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए भाजपा को जुमलेबाज पार्टी करार दिया।

अपने संबोधन में सीएम चम्पाई सोरेन ने कहा कि हमने 1932 आधारित खतियान, सरना धर्म कोड, ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने की कोशिश की तो भाजपा ने इसका विरोध किया आगे उन्होंने कहा 10 साल से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार मंहगाई, रोजगार, शिक्षा की बात नहीं कर सिर्फ जुमलेबाजी कर रही है, भाजपा अपने मुट्ठी भर उद्योगपति मित्रों के लिए सत्ता चाहती है। भाजपा की नजर सिर्फ़ झारखंड की खनिज संपदाओं पर है, पूर्व की भाजपा सरकार ने राज्य के 11 लाख गरीबों का राशन कार्ड रद्द किया था, लेकिन हमने 20 लाख नए हरा कार्ड बनाकर लोगों को राहत दी।

भाजपा देश से अमन-चैन, प्रेम खत्म कर, एक दूसरे को लड़ाकर देश को तोड़ रही हैं-बन्ना गुप्ता

जनसभा को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा भाजपा देश से अमन-चैन, प्रेम खत्म कर, एक दूसरे को लड़ाकर देश को तोड़ रही हैं। उन्होंने जोबा माझी को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा जोबा माझी एक संघर्षशील महिला है। इनकी जीत महिला सशक्तिकरण को मजबूती देगी।

यह चुनाव स्वयं को बचाये रखने, अपने धर्म- संस्कृति की रक्षा की चुनाव है- सुखराम उरांव

जनसभा में पहुंचे चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि ये लोकसभा चुनाव हर बार की तरह आम चुनाव नहीं है। यह चुनाव स्वयं को बचाये रखने, अपने धर्म- संस्कृति की रक्षा की चुनाव है। सुखराम उरांव ने जोबा माझी को जिताने कर इंडिया महागठबंधन को मजबूत बनाने की अपील की।

चुनावी जनसभा के कारण राजनगर मुख्य सड़क घंटों जाम रहा। जाम के कारण प्रत्याशी जोबा माझी, मंत्री दीपक बिरुवा और विधायक सुखराम उरांव सीएम के मंच पर पहुंचने के बाद कार्यक्रम में पहुंचे। जनसभा के बाद भी जाम की स्थिति बनी रही। जनसभा में सरायकेला-खरसावां के जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ सुवेन्दु महतो, विधायक प्रतिनिधि सनत आचार्य,गोपाल महतो,अमित महतो, छायाकांत गोराई, राजनगर प्रखंड अध्यक्ष लालू हसदा, प्रखंड उपाध्यक्ष राकेश पति समेत झामुमो, कांग्रेस, राजद के नेता कार्यकर्ता और भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *