“राजनगर के चालियामा में रक्तदान शिविर का आयोजन, जिला परिषद आमोदिनी महतो ने किया रक्तदान का आह्वान”
राजनगर प्रखंड के अंतर्गत तुमुंग पंचायत के चालियामा गांव में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिला परिषद आमोदिनी महतो ने शिरकत की और रक्त दाताओं को प्रोत्साहित किया।
आमोदिनी महतो ने रक्त दाताओं की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान एक महादान है और इससे कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे रक्तदान के लिए आगे आएं और जरूरतमंद लोगों की मदद करें।