राजनगर के हेंसल में रामनवमी की तैयारियाँ पूरी, 6 अप्रैल को पूजा और 7 अप्रैल को भव्य जुलूस निकाला जाएगा
राजनगर के हेंसल में 1984 से शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी की पूजा होती आ रही है। इस वर्ष भी रामनवमी की पूजा और जुलूस की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।
बजरंगबली मंदिर परिसर में शुक्रवार को कमेटी के अध्यक्ष गोपाल सरकार की अध्यक्षता में रामनवमी की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। बैठक में रामनवमी उत्सव को भव्य रूप में मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया।
बजरंगबली पूजा कमेटी के सचिव मनोज पटनायक ने बताया कि 6 अप्रैल को बजरंगबली मंदिर का शुद्धिकरण के उपरांत प्रातः 7:30 बजे से रामनवमी पूजा शुरु हो जाएगी। दोपहर को भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया जायेगा। शाम को जमशेदपुर के आमंत्रित कलाकारों द्वारा रामकथा एवं झांकी का प्रदर्शन किया जायेगा।
7 अप्रैल को रामनवमी का भव्य जुलूस निकाला जाएगा। जुलूस बजरंगबली मंदिर परिसर से आरम्भ होकर डांगरडीहा, पाटाहेंसल, हेंसल, एदल से पुनः हेंसल गांव के अंदर होते हुए सिजुलता तक जाएगी। वहाँ से लौट कर वापस हाता- चाईबासा मुख्य मार्ग होते हुए बजरंगबली मंदिर परिसर में समाप्त होगी।
रामनवमी जुलूस में पूर्व सीएम व स्थानीय विधायक चंपाई सोरेन शरीक होंगे। कमेटी के अध्यक्ष गोपाल सरकार ने कहा कि रामनवमी का जुलूस अपने तय रूट पर ही शांतिपूर्ण रूप से निकलेगा।
बैठक में अध्यक्ष गोपाल सरकार, सचिव मनोज पटनायक, कोषाध्यक्ष अन्न साहू, नेंबु प्रधान, विद्या गोप, जरासिंह साहू, जामनी महाकुड़, विनोद ज्योतिषी, अजीत महाकुड़, मनसेक कुमार साहू, मनवध गोप, रंगलाल महतो, भोला नाथ गोप, कुंदन ज्योतिषी सहित अन्य उपस्थित थे।