राजनगर के जिला परिषद आमोदिनी महतो ने AISMJWA के सरायकेला जिला अध्यक्ष दशरथ प्रधान को किया सम्मानित
राजनगर के जिला परिषद आमोदिनी महतो ने ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेल्फेयर एसोसिएशन (एआईएसएमजेडब्ल्यूए) के सरायकेला जिला अध्यक्ष दशरथ प्रधान को बुके देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आमोदिनी महतो ने दशरथ प्रधान को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी पत्रकारिता में उत्कृष्टता को देखकर उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।
दशरथ प्रधान ने आमोदिनी महतो को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सम्मान उनके लिए बहुत मायने रखता है और वे पत्रकारिता के क्षेत्र में और भी बेहतर काम करने के लिए प्रेरित होंगे।
वरिष्ठ पत्रकार महानद प्रधान ने भी दशरथ प्रधान को शुभकामनाएं देते हुए उनकी पत्रकारिता में उत्कृष्टता की सराहना की। उन्होंने कहा कि दशरथ प्रधान की पत्रकारिता में निष्पक्षता और सच्चाई का प्रदर्शन होता है, जो उनकी सबसे बड़ी ताकत है।
इस सम्मान समारोह में सुजॉय प्रामाणिक, गौतम प्रधान, और रूपेश महाकुड भी मौजूद थे और उन्होंने भी दशरथ प्रधान को शुभकामनाएं दीं।
