राजनगर के विभिन्न गावों में ज्योति कलश यात्रा का भ्रमण
राजनगर प्रखंड में चार दिवसीय ज्योति कलश यात्रा भ्रमण के तीसरे दिन शनिवार को ज्योति कलश रथ गोविंदपुर, टिंटीडीह, बड़ा खीरी,कमलपुर, गोपीनाथपुर, पाटा हेंसल, हेंसल, बीकुटुंब, कुटुंब, महेशकुदार ग्राम का भ्रमण करते हुए शहीद निर्मल महतो विद्यालय में भव्य स्वागत किया गया।
निर्मल महतो विद्यालय में विराट दीप महायज्ञ के साथ तीसरे दिन के कार्यक्रम का समापन हुआ ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में हरिद्वार से पहुंचे महेंद्र नाथ महतो, संजीव कुमार गोप ,अरुण झा एवं संजीव कुमार महतो तथा राजनगर प्रखंड के प्रखंड समन्वयक पिंटू राउत जी , न्नूनाराम मांझी, रविकांत गोप, अजय गोप, लखींद्र मुंडा, डोमन महतो का महत्वपूर्ण योगदान रहा।