Newsझारखण्डसरायकेला

राजनगर की बेटी सुमन भकत ने सी टेट 2024-25 परीक्षा में किया टॉप, शिक्षा सेवा की अधिकारी बनने का है सपना।

 

 

 

राजनगर की छात्रा सुमन भकत ने सी टेट 2024-25 परीक्षा में साईनाथ विश्वविद्यालय से टॉप किया है। सुमन भकत साईनाथ विश्वविद्यालय ओरमांझी रांची की B.Ed अंग्रेजी के अंतिम वर्ष की छात्रा हैं।

 

सुमन की इस उपलब्धि से उनके परिवार में खुशी की लहर है। उनके पिता रविकांत भकत जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से गोविंदपुर पंचायत, राजनगर के पीएलवी के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी मां शोभा रानी भकत गृहिणी हैं।

सुमन का कहना है कि वह आगे शिक्षा सेवा की अधिकारी बनकर सेवा करना चाहती है। उनकी बहन अंजू भकत इससे पहले मैट्रिक परीक्षा 2021 में राजनगर प्रखंड, जिला सरायकेला खरसावां की मैट्रिक टॉपर थी।

 

सुमन की इस उपलब्धि पर उनके परिवार और समाज के लोगों ने उन्हें बधाई दी है। यह उपलब्धि न केवल सुमन के लिए, बल्कि उनके परिवार और समाज के लिए भी गर्व का विषय है।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *