BJPNewsझारखण्डसरायकेला

राजनगर में 10 करोड़ से तीन सड़कों का होगा निर्माण 

 

 

पूर्व सीएम व विधायक चंपाई सोरेन ने किया शिलान्यास 

 

राजनगर :पूर्व मुख्यमंत्री व स्थानीय विधायक चंपाई सोरेन ने शनिवार को राजनगर में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली लगभग दस करोड़ की तीन सड़कों का शिलान्यास किया। जिसमें पहला केन्दमुंडी स्कूल से बुरुडीह चौक होते हुए बड़ा धोलाडीह, छोटा धोलाडीह पथ(4.0 किमी ), जिसकी लागत 3.98 करोड़ रुपए। दूसरा धोलसोरा चौक से मुचियासाई होते हुए ईटापोखर पथ(4.0किमी ), जिसकी लागत 3.52 करोड़ रुपए तथा तीसरा टांगरानी से बाना पंचायत भवन तक (2.0 किमी), जिसकी लागत 2.67 करोड़ रुपए शामिल हैं। इसके संवेदक उमेश सिंहदेव हैं। इस दौरान चंपाई सोरेन ने कहा कि यह सभी सड़कें उनके मुख्यमंत्रित्व काल में स्वीकृत हुई थी। सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने कई सड़कों को मंजूरी दी थी। आज धरातल पर उतर रहे हैं। उन्होंने कहा इससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी। साथ ही उन्होंने आदिवासियों का धर्मांतरण एवं बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ चल रही अपनी मुहिम को और तेज करते हुए पूरे राज्य में आंदोलन को धार देने की बात दोहराई। कहा कि दूसरे धर्म में बदल चुके लोगों को इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, चंपाई पुत्र बबलू सोरेन, सांसद जोबा माझी के प्रतिनिधि रामजीत हांसदा, हीरालाल सतपथी, करमुचरण पान, सुरई मुर्मू, हरेकृष्ण प्रधान, दिलीप राउत, बलदेव मंडल, मोतीलाल महतो, जयराम मुर्मू,भक्तु मार्डी, सोनाराम मुर्मू, रघु मार्डी, श्याम टुडू अमृत महतो सहित कई उपस्थित थे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *