राजनगर में बड़ा सड़क हादसा: आयरन लदा ट्रक पलटा, कोई हताहत नहीं
राजनगर थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। राजगार-सरायकेला मुख्य मार्ग पर स्थित नामीबेड़ा गांव के पास एक आयरन लदा 12 चक्का वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के बीचों-बीच पलट गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
राजनगर पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और वाहन को अपने कब्जे में लेकर रेस्क्यू में जुट गई। पुलिस ने बताया कि वाहन का नंबर ओडी09एए-8057 है और यह हादसा सुबह के समय हुआ।
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा कैसे हुआ। फिलहाल, पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
