राजनगर में भारी वाहन की टक्कर से मोटरसाईकिल सवार घायल, चालक नशे में धुत था
राजनगर-सरायकेला मुख्य मार्ग में बाबा तिलका माझी चौक पर एक अनियंत्रित भारी वाहन (एनएल 01 एएच 3378) ने XL100 मोटरसाईकिल सवार को धक्का मारते हुए झाड़ियों में जा घुसा। घटना गुरुवार शाम करीब पौने चार बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सरायकेला से राजनगर की ओर आ रही वाहन को चालक चौक पर दाहिने घुमा नहीं सका। वाहन की रफ्तार काफी तेज थी। जिससे वाहन सड़क किनारे बने गहरे ड्रेन व मिट्टी के टीले को भी कुदाकर पार कर दिया।
आगे पेड़ से टकराने के बाद वाहन रुक गया। अन्यथा अनियंत्रित वाहन गमदेसाई के बाड़ेडीह टोला के मकानों को क्षतिग्रस्त कर देता। घटना में चालक की जान बच गई। मौक़े पर पुलिस पहुंची और चालक को उठा कर थाना ले आयी। चालक नशे में धुत था। वहीं मोदक इलेक्ट्रोनिक दुकान के मालिक तारणीसेन मोदक भी हादसे में बाल बाल बच गए। उनकी मोटरसाईकिल क्षतिग्रस्त हो गई। तारणीसेन मोदक अपने गांव मुड़ियापाड़ा से दोपहर का खाना खाने के बाद वापस राजनगर बाजार स्थित अपना दुकान आ रहा था। इसी दौरान पौने चार बजे के लगभग बाबा तिलका माझी चौक पर उक्त वाहन से दुर्घटना का शिकार हो गए। उन्हें हल्की चोट लगी है।
दुर्घटना के बाद राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनका प्राथमिक उपचार कराया गया। मालूम हो कि राजनगर -सरायकेला मार्ग बेधड़क बड़े और भारी वाहन अनियंत्रित रफ्तार से चल रहे हैं। आए दिन सड़क पर भारी वाहन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं जिससे सड़क किनारे बसे ग्रामीणों दहशत में रात गुजार रहे हैं। बीते तीन चार महीने पहले इसी तरह के वाहन से एक सरकारी शिक्षिका की दुर्घटना में मौत हो गई थी। वाहनों की रफ्तार पर यदि प्रसाशन अंकुश नहीं लगाती है तो आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार होते रहेंगे।