LatestNewsNews postझारखण्डसरायकेला

राजनगर में दो बाइक की टक्कर, पति-पत्नी और 10 वर्षीय बच्चा समेत चार घायल

राजनगर-जुगसलाई मार्ग पर टांगरनी काशीडीह के समीप मंगलवार शाम को दो बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार पति-पत्नी और दस वर्षीय बच्चा समेत चार लोग घायल हुए। सभी घायलों को राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर किया गया।

 

जानकारी के अनुसार, राजनगर के चंगुआ निवासी दीपक महतो (50), पत्नी चंद्रवती देवी (44), और पुत्र अजय महतो (10) अपनी बाइक से राजनगर के सोसोडीह नर्सिंग कौशल कॉलेज से एएनएम की पढ़ाई कर रही बड़ी बेटी को मकर का पीठा पहुंचा कर लौट रहे थे। इसी दौरान राजनगर की ओर से विपरीत दिशा से जा रहे गम्हरिया प्रखंड के जयकान निवासी लखीचरण महतो ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में लखीचरण महतो (34) भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसकी हालत नाजुक है।

 

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *