राजनगर में दो दिवसीय सर मनोरंजन मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज
प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य अमोदिनी महतो, दिवंगत मनोरंजन की माताजी सानकुनी देवी, पत्नी बेबी महतो, समिति के संरक्षक शशिभूषण महतो, वार्ड सदस्य बाली महतो, ग्रामप्रधान तपन महतो ने दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत रूप से किया।
समिति के संरक्षक शशिभूषण महतो ने कहा कि मनोरंजन महतो युवा मिलन समिति के काफी सक्रिय सदस्य थे। उन्हीं के याद में हर साल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है, ताकि युवाओं में खेल प्रतिभा को निखारा जा सके।
बाईट:- समिति के संरक्षक शशिभूषण महतो
इस प्रतियोगिता में आसपास के क्षेत्रों से 16 टीमों ने भाग लिया है। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 25 हजार रुपये और ट्राफी है, जबकि द्वितीय पुरस्कार 20 हजार रुपये और ट्राफी है।
वही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दिनेश पत्रों, विजय कुमार गोप ग्राम प्रधान,सुजय प्रामाणिक, शंकर महतो, संजय महतो, पवन महतो, सूरज महतो सपन महतो, बजरंग पात्रो,सुमन महतो, राहुल महतो, मुकेश महतो, रबिन्द्र महतो, परितोष महतो, बन बिहारी महतो, राम रंजन महतो, लखी चरण महतो, बासु देव महतो, बिश्वाजीत महतो, बिपिन बिहारी महतो, करम चाँद महतो का अहम योगदान रहा।

pa8r4i