राजनगर में मां मंगला की पूजा अर्चना की गई, श्रद्धालुओं ने सुख समृद्धि की कामना की – बीजू मंडल
पूजा समाप्ति के बाद श्रद्धालुओं के लिए गुड़, चना और शरबत का वितरण किया गया। मां मंगला की पूजा अर्चना के दौरान कलश यात्रा निकाली गई और श्रद्धालुओं ने माथे पर कलश उठाकर नंगे पांव पूजा स्थल तक पहुंचे।
इस दौरान श्रद्धालुओं के रास्ते में छोटे-छोटे बच्चे उल्टा लेटा दिए गए, जहां कलश लेकर आ रही महिलाएं उन्हें लांग कर पार किया। ऐसा माना जाता है कि कलश यात्रा के दौरान उसके रास्ते लेटे लोगों को लांग कर पर होने से उनके शरीर पर विभिन्न तरह का बीमारियां ठीक हो जाती है और घर में सुख समृद्धि का माहौल बना रहता है।
बड़ाकांकी गांव के समाजसेवी बीजू मंडल ने बताया कि मां मंगला की पूजा अर्चना के दौरान श्रद्धालुओं ने विभिन्न प्रकार की बलियां दीं और सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने बताया कि यह पूजा हर साल चैत महीने के तीसरे मंगलवार को की जाती है।
इस अवसर पर बड़ाकांकी गांव के लोगों ने मिलकर मां मंगला की पूजा अर्चना की और श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न प्रकार के व्यवस्था किए।