राजनगर में टाटा मैजिक टेम्पो अनियंत्रित होकर खेत में पलटी, चालक फरार, खलासी घायल
राजनगर थाना के पास डीवीसी के निकट एक दर्दनाक हादसा हुआ। मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे धान लदा टाटा मैजिक टेम्पो अनियंत्रित होकर सड़क से 50 फीट भीतर खेत में जाकर पलट गई। इस हादसे में चालक और खलासी किसी तरह टेम्पो से बाहर निकले, लेकिन चालक ने खलासी को घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गया।
खलासी लोसो मुर्मु ने बताया कि वे लोग कुंवरदा गांव से धान लोड कर चलियामा चालव मिल जा रहे थे। चालक मझलु नशे में था और मना करने के बावजूद तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी और पलट गई।
घटना की सूचना मिलते ही राजनगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। घायल खलासी को हल्की चोटें लगी हैं, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस चालक की तलाश में जुटी है।