राजनगर प्रखंड में 215 विद्यार्थियों को मिली साइकिल, झारखंड सरकार की कल्याण योजना का हिस्सा
झारखंड सरकार के कल्याण विभाग ने राजनगर प्रखंड के बनकटी मध्य विद्यालय परिसर में आठवीं कक्षा के 215 विद्यार्थियों को साइकिल वितरित की। यह साइकिल वितरण प्रखंड के तीन सीआरसी धुरिपदा, बरई एवं आदरहातु के अंतर्गत आने वाले विद्यालय के छात्रों को किया गया। बनकटी विद्यालय परिसर में विभिन्न स्कूलों के छात्रों के लिए कुल 500 साइकिल फिटिंग करके रखे गए थे, जिनमें से 215 साइकिलों का वितरण मंगलवार को किया गया। शेष साइकिलों का वितरण आने वाले दिनों में किया जाएगा। इस अवसर पर सीआरपी दिनेश महतो और विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित थे।