राजनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अज्ञात वाहन को ढूंढ निकाला, एफआईआर दर्ज
राजनगर पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है, जब उन्होंने दुर्घटना के कुछ घंटों के भीतर ही अज्ञात वाहन को ढूंढ निकाला और पीड़ित परिजनों की ओर से एफआईआर भी दर्ज करा दी। बता दे कि बीते 29 तारीक को टेम्पो चालक मुन्ना पटनायक एवं उनको पुत्र को स्कॉर्पियो (संख्या JH05BU 0798) ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिस से मुन्ना पटनायक का इलाज के दौरान मौत हो गया और पुत्र घायल हो गया। फिलहाल पुलिस वाहन और उसके मालिक की तलाश में है।
दुर्घटना के समय मौजूद लोगों ने बताया कि गाड़ी बहुत तेज और लापरवाही से चलाई जा रही थी। इसके अलावा, इलाके में यह भी चर्चा है कि चालक को अक्सर नशे की हालत में कार चलाते हुए देखा गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर परिवहन विभाग द्वारा कार्रवाई होनी चाहिए और जगह-जगह चेकिंग चलाकर लाइसेंस रद्द करना चाहिए वरना ऐसे ही लोगों की जान जाती रहेगी।