राजनगर से जुगसलाई के लिए ग्रामीण बस सेवा शुरू
राजनगर-जुगसलाई मार्ग पर माँ मनसा ट्रेवेल्स की ओर से नई ग्रामीण बस सेवा की शुरुआत की गई। रविवार को सिदो कान्हू चौक पर जेएलकेएम नेता व पूर्व प्रत्याशी प्रेम मार्डी के हाथों फीता काटकर बस सेवा की शुरुआत की गई।
इस मौके पर प्रेम मार्डी ने कहा कि माँ मनसा ट्रेवेल्स द्वारा राजनगर जुगसलाई मार्ग पर शुरु की जा रही ग्रामीण बस सेवा से बहुत सारे कामगारों एवं विद्यार्थियों को सहूलियत होगी, जो आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र व टाटानगर काम करने जाते हैं।
बस ऑनर विजय कर्मकार एवं नंदू कर्मकार ने बताया कि बस राजनगर से जुगसलाई दो बार अपडाउन करेगी। राजनगर से सुबह 6:10 बजे खुलेगी। उन्होंने बताया कि बस में बुजुर्गों एवं दिव्यांगों के लिए यात्रा निःशुल्क रहेगी। वहीं छात्र छात्राओं को भाड़ा में पचास फीसदी छूट रहेगी।